चलती बस के निकले पहिए, दूर तक घिसट गई बस, फ्यूल टैंक में लगती आग तो हो सकता था बड़ा हादसा | Out of the wheel in Moving bus

चलती बस के निकले पहिए, दूर तक घिसट गई बस, फ्यूल टैंक में लगती आग तो हो सकता था बड़ा हादसा

चलती बस के निकले पहिए, दूर तक घिसट गई बस, फ्यूल टैंक में लगती आग तो हो सकता था बड़ा हादसा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 PM IST
,
Published Date: June 1, 2019 6:38 am IST

दमोह। जिले कि तेंदूखेड़ा के पास एक गंभीर हादसा होते होते बचा। दरअसल दमोह की तरफ से जबलपुर की ओर जा रही एक बस के पीछे के पहिए खुलकर गिर गए। दोनों पहिए खुलकर बस से दूर लुढ़ककर जा गिरे। इस दौरान बस काफी दूर तक घिसट गई। राहत की बात ये रही की फ्यूल टैंक को नुकसान नहीं पहुंचा अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था ।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ी फिल्मों के प्रदर्शन के लिए पहल करने का मल्टीप्लेक्स संचालकों ने दिया आश्वासन,

बस पीछे की तरफ बैटते और घिसटने के दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई । बस ड्राईवर ने तत्काल ब्रेक लगाया । लेकिन तब तक बस काफी दूर तक घिसट गई।

ये भी पढ़ें-CGVYAPAM ने जारी किया पीईटी का रिजल्ट, रायपुर के मिहिर बानी ने किया टॉप

 

 
Flowers