भोपाल। मध्य प्रदेश के चार लाख पेंशनर्स में से सिर्फ 10 हजार पेंशनर्स को ही आयकर रिटर्न दाखिल करने की छूट का लाभ मिलेगा। दरअसल आम बजट में 75 साल से ज्यादा उम्र वाले आयकर दाताओं को रिटर्न जमा करने से छूट दी गई है। मध्य प्रदेश के लिहाज से देखा जाए तो प्रदेश में चार लाख पेंशनर्स हैं…इनमें से दो लाख की उम्र 75 साल से उपर है।
ये भी पढ़ें:बजट के बाद सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, चांदी भी हुआ सस्ता, जानिए क्या है …
बजट के प्रावधानों के अनुसार केवल पेंशन और ब्याज से आय अर्जित करने वाले ही इसके पात्र हैं… प्रदेश में ऐसे पेंशनर्स की संख्या दस हजार है… यानी दस हजार को ही इस छूट का लाभ मिल सकेगा… इस संबंध में मध्य प्रदेश पेंशनर्स संघ का कहना है कि आयकर रिटर्न में छूट का स्वागत है… लेकिन बजट से कर्मचारियों को निराशा हाथ लगी है।
ये भी पढ़ें: बजट प्रभाव: सेंसेक्स 1200 अंक और उछला, निफ्टी 14,600 के ऊपर
Illegal Gas Refilling : घर में हो रहा था अवैध…
3 hours ago