भोपाल । कोरोना की दूसरी लहर में अनाथ बच्चों को सहायता के लिए कोविड-19 बालसेवा योजना शुरू की गई है, इस योजना के हितग्राहियों को सहायता देने की शुरूआत कल से हो जाएगी। कल यानि सोमवार को CM शिवराज हितग्राहियों के खाते में राशि डालेंगे।
ये भी पढ़ें: कोविड-19 : इंदौर में अभिभावक खो चुके 235 बच्चों की स्कूल फीस सामाजिक संगठनों ने भरी
कोविड-19 बालसेवा योजना में बच्चों को प्रति महीने 5000 रुपए की आर्थिक सहायता और निशुल्क शिक्षा, राशन, सुरक्षित आवास की भी सुविधा प्रदान की जाएगी। इस योजना के लिए वे बच्चे पात्र होंगे जिनके परिजनों की मौत कोरोना के कारण हो गई है।
ये भी पढ़ें: ‘एक विशेष समुदाय के लोग दो-तीन शादी करते हैं..3 से 4 बच्चे पैदा करत…
Firing on BJP Woman Leader : बीजेपी महिला नेत्री पर…
24 hours ago