उड़ीसा- आंध्र प्रदेश की पुलिस टीमें भी करेंगी कुख्यात नक्सली से पूछताछ, 17 जुलाई तक मिली न्यायिक हिरासत | Orissa- Andhra Pradesh Police teams will also interrogate the infamous Naxalites Judicial custody till July 17

उड़ीसा- आंध्र प्रदेश की पुलिस टीमें भी करेंगी कुख्यात नक्सली से पूछताछ, 17 जुलाई तक मिली न्यायिक हिरासत

उड़ीसा- आंध्र प्रदेश की पुलिस टीमें भी करेंगी कुख्यात नक्सली से पूछताछ, 17 जुलाई तक मिली न्यायिक हिरासत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: July 3, 2019 12:13 pm IST

गरियाबंद। जिले में बीते दिनों नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली थी। गरियाबंद एसटीएफ और एसआईबी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर DVC कमांडर मुईबा को गिरफ्तार किया था । सुरक्षादलों ने DVC कमांडर मुईबा को पूछताछ के लिए रिमांड पर भी लिया था। इस मामले में पुलिस को कुख्यात नक्सली मुइवा के खिलाफ 4 मामलों में 17 जुलाई तक न्यायिक हिरासत
में पूछताछ की अनुमति मिल गई है। पुलिस ने कुख्यात नक्सली मुइवा को जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे मोतीलाल वोरा, कहा- मुझे कोई जानकारी ही नहीं

कुख्यात नक्सली मुइवा से पूछताछ करने उड़ीसा एवं आंध्र प्रदेश की पुलिस टीम छत्तीसगढ़ पहुंच गई है। नक्सली मुइवा से नक्सलियों से जुड़ी कई अहम जानकारियां पुलिस के हाथ लगी हैं। नई जानकारियों के आधार पर मैनपुर धमतरी क्षेत्र में कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- साथी बना रहा है आपसे दूरियां, ये संकेत करते हैं इशारा

बता दें कि नक्सली कमांडर को धमतरी के कट्टीगांव जंगल से गिरफ्तार किया गया था। मुईबा के पास से एके 47 रायफल के साथ 2.47 लाख नगदी भी बरामद की गई थी। उस समय नक्सली कमांडर की गिरफ्तारी की पुष्टि डीजीपी डीएम अवस्थी ने की थी।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Boj704QmfcE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers