अधिकारियों को छत्तीसगढ़ी भाषा सिखाने कार्यशाला का आयोजन, मंत्री अमरजीत भगत सहित 200 कर्मचारी हुए शामिल | Organised two days workshop for teach chhattisgarhi language to officers

अधिकारियों को छत्तीसगढ़ी भाषा सिखाने कार्यशाला का आयोजन, मंत्री अमरजीत भगत सहित 200 कर्मचारी हुए शामिल

अधिकारियों को छत्तीसगढ़ी भाषा सिखाने कार्यशाला का आयोजन, मंत्री अमरजीत भगत सहित 200 कर्मचारी हुए शामिल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: August 21, 2019 2:32 pm IST

रायपुर: संचालनालय राजपत्रित अधिकारी संघ, शासकीय संयुक्त कर्मचारी संघ के तत्वावधान नया रायपुर स्थित मंत्रालय में दो दिवसीय दो दिवसीय छत्तीसगढ़ी भाषा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आययोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बुधवार को संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत भी शामिल हुए। कार्यशाल में लगभग 200 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए और छत्तीसगढ़ भाषा का ज्ञान प्राप्त किया। बताया गया कि इंद्राव​ती भवन में लगभग 4500 ऐसे कर्मचारी पदस्थ हैं, जिनमें से अधिकतर अधिकारियों को छत्तीसगढ़ी भाषा का ज्ञान नहीं है। इन अधिकारियों को ही छत्तीसगढ़ी भाषा का ज्ञान देने के लिए ही कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

Read More: निलंबित हुए आबकारी आरक्षक, सरकार की नीतियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखी थी ये बात…

संस्कृति मंत्री भगत ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहा कि छत्तीसगढ़वासियों से जीवंत संपर्क के लिए उनसे छत्तीसगढ़ी भाषा में बातचीत करना चाहिए। इसके लिए सभी को छत्तीसगढ़ी भाषा सीखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि संस्कृति विभाग द्वारा कलेण्डर बनाया जाएगा जिसमें छत्तीसगढ़ के तीज-त्यौहारों को शामिल किया जाएगा। भगत ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को निरन्तर जारी रखने की बात भी कही। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजकों और प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी। इस मौके पर मंत्री अमरजीत भगत को आयोजकों द्वारा शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संचालक, कोष, लेखा एवं पेंशन महादेव कांवरे, राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष कमल वर्मा और प्रशिक्षक सुधीर शर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Read More: नगरीय विकास एवं आवास विभाग के 31 अधिकारियों का तबादला, जानिए किसे कहां मिला नया 

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/L5FGASNMP1Q” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers