EPFO क्षेत्रीय कार्यालय के आयुक्त RR वर्मा ने स्वयं घर जाकर सौंपी पेंशन भुगतान आदेश की कॉपी, जताई खुशी | Order for pension payment issued, RRF Verma, Commissioner of EPFO Regional Office, handed himself PPO

EPFO क्षेत्रीय कार्यालय के आयुक्त RR वर्मा ने स्वयं घर जाकर सौंपी पेंशन भुगतान आदेश की कॉपी, जताई खुशी

EPFO क्षेत्रीय कार्यालय के आयुक्त RR वर्मा ने स्वयं घर जाकर सौंपी पेंशन भुगतान आदेश की कॉपी, जताई खुशी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: December 4, 2020 7:16 am IST

रायपुर। पेंशन योजना, 1995 के तहत अधिवार्षिता प्राप्त मेसर्स सीजी स्टेट कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन, लिमिटेड के कर्मचारी सुलेखा ठाकुर, भविष्य निधि खाता संख्या, सीजी/11484/8311 के संदर्भ में प्राप्त पेंशन दावे का निपटान 3 दिसंबर को ही करते हुए पीपीओ संख्या, सीजी/88537 जारी किया गया। भविष्य निधि सदस्यों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर द्वारा 3 दिसंबर को ही दावे का निपटारा किया।

Read More News: सीएम भूपेश बघेल बोले- ‘न्याय योजना’ से किसानों की अर्थव्यवस्था में हुआ सुधार, केंद्र सरकार भी इस योजना को करे लागू

कोविड-19 महामारी के कारण सुलेखा ठाकुर स्वयं कर्यालय में उपस्थित नहीं हो सकीं। इसलिए भविष्य निधि कार्यालय के क्षेत्रीय आयुक्त आरआर वर्मा ने सेवानिवृत्त सदस्य के पीपीओ (पेंशन भुगतान आदेश) की प्रति उनके निवास स्थान पर जाकर स्वयं सौंपी।

Read More News: शहडोल में 6 मासूम बच्चों की मौत के बाद सीएम शिवराज ने की आपात बैठक, CMHO से ली पूरी रिपोर्ट, जांच के दिए निर्देश

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी के इस भीषण दौर में भी सदस्या के पेंशन दावे के त्वरित निपटान के लिए संस्थान के नियोक्ता व सदस्या सुरेखा ठाकुर ने क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय की कार्य प्रणाली की प्रशंसा करते हुए समस्त कर्मचारियों और अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Read More News: मुठभेड़ में ढेर हुआ तीन लोगों की हत्या का मुख्य आरोपी, 5 पुलिसकर्मी भी हुए घायल

 
Flowers