उरई: उत्तर प्रदेश के उरई जिले में रेलवे स्टेशन के सामने उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो युवतियों ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष की बीच सड़क पर चप्पल-जूतों से पिटाई कर दी। बताया गया कि जिला अध्यक्ष पिछले कई दिनों से दोनों युवतियों को मोबाइल पर परेशान कर रहा था और पुलिस से शिकायत करने पर धमकी भी दे रहा था। रविवार को मौका देखकर दोनों युवतियों ने जिला अध्यक्ष को बीच सड़क पर ही धो डाला।
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनुज मिश्रा पिछले कई दिनों से युवतियों को फोन पर मैसेज और कॉल करके परेशान कर रहे थे। वे युवतियों से अश्लील बातें करते और अकेले में मिलने के लिए बुलाते थे। युवतियों ने जब पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो अनुज मिश्रा धमकी देने पर उतारू हो गए।
अनुज मिश्रा की हरकतों से मुक्ति पाने के लिए युवतियों ने उसे झांसे में लेकर रविवार को रेलवे स्टेशन के बाहर मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही अनुज मिश्रा वहां पहुंचा युवतियों ने चप्पल व जूते से बौछार कर दी। हालांकि वहां ये नजारा देखने वाले कई लोग थे, लेकिन किसी ने उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई। युवतियां अनुज मिश्रा को पिटाते रहे और वे दोनों से माफी मांगते रहे।
PM Modi Mann Ki Baat: बस्तर Olympic का सपना हुआ…
45 mins agoHanumanji Ki Jati Kya Hai? : इस जाति में पैदा…
2 hours ago