भोपाल: भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे। इस दौरान उनके समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिंधिया का जोरदार स्वागत किया। भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, यशोधरा राजे सिंधिया ने उनका भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान प्रदेश भाजपा कार्यालय में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजमाता सिंधिया, दीनदयाल उपाध्याय, श्यामाप्रसाद मुखर्जी, कुशाभाऊ ठाकरे की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया। वहीं, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सिंधिया के स्वागत और भारत माता की जय के नारे लगावाए।
Read More: कार सवार युवकों ने किया शिक्षिका का अपहरण, इलाके में नाकेबंदी कर तलाश में जुटी पुलिस
स्वागत समारोह के बाद नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी के बयानों पर पलटवार किया है। गोपाल भार्गव ने कहा है कि आज का दिन देश की राजनीति में बड़ा बदलाव लाएगा। सिंधिया दिल के पास थे, लेकिन भाजपा दल से थोड़ी दूरी थी। सिंधिया के आने से राष्ट्रवादी शक्तियों और नौजवानों को नई ऊर्जा मिलेगी। हम करेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया के सम्मान की रक्षा करेंगे। सिंधिया के आने से 1 पर 1 ग्यारह हुई है बीजेपी।
Read More; CM भूपेश बघेल कल करेंगे मां बम्लेश्वरी मंदिर में बने नये रोपवे का उद्घाटन
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि वास्तविकता यह है कि उन्हें वहां (भाजपा) सम्मान नहीं मिलेगा और वे संतुष्ट नहीं होंगे। उसे इसका एहसास होगा, मुझे पता है क्योंकि मैं उसके साथ लंबे समय से दोस्त हूं। उसके दिल में क्या है और उसके मुंह से क्या निकल रहा है, यह अलग है।
वहीं, इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि सिंधिया का बीजेपी में आना प्रदेश की राजनीति के लिए शुभ संकेत है। आज सिंधिया ने कांग्रेस द्वारा अपमान से परेशान होकर सरकार ठुकरा दी है। मैं भरोसा दिलाता हूं कि सिंधिया को भाजपा कार्यकर्ताओं से शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।