प्रह्लाद लोधी की बहाली को लेकर गोपाल भार्गव ने स्पीकर से की मुलाकात, NP प्रजापति बोले- ये मेरा फैसला नहीं | Opposition Leader Gopal Bhargav Meets Speaker NP Prajapati for Restoration of MLA Prahlad Lodhi in Assembly

प्रह्लाद लोधी की बहाली को लेकर गोपाल भार्गव ने स्पीकर से की मुलाकात, NP प्रजापति बोले- ये मेरा फैसला नहीं

प्रह्लाद लोधी की बहाली को लेकर गोपाल भार्गव ने स्पीकर से की मुलाकात, NP प्रजापति बोले- ये मेरा फैसला नहीं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: November 22, 2019 6:29 am IST

भोपाल: बीजेपी के बर्खास्त विधायक प्रह्लाद लोधी की विधानसभा में बहाली को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति से मुलाकात की। इस दौरान गोपाल भार्गव ने प्रह्लाद लोधी की बहाली की पेशकश की लेकिन बात नहीं बनी। मुलाकात के बाद गोपाल भार्गव ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है।

Read More: अचानक स्कूल पहुंचे डीईओ को आया इतना गुस्सा, प्राचार्य समेत 7 शिक्षकों को जारी किया कारण बताओ नोटिस

गोपाल भार्गव ने कहा है कि हमने हाईकोर्ट के स्टे का हवाला दिया तो स्पीकर प्रजापति ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला दिया। इस बात से स्पष्ट है कि वे विधायक प्रह्लाद की बहाली के पक्ष में नहीं हैं। अब उन्होंने पार्टी नेताओं से चर्चा कर रणनीति बनाने की बात कही है। मेरी मान्यता है संवाद समाप्त नहीं होना चाहिए। मेरा प्राथमिकता विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर अपील करना था। अध्यक्ष किसी पार्टी के नहीं होते, ये अपेक्षा करने आया हूं कि आप किसी दल के नहीं हैं।

Read More: धन कुबेर निकला पंचायत सचिव, 1 करोड़ की संपत्ती का खुलासा, 4 लाख नगद, 15 तोला सोना बरामद

वहीं, दूसरी ओर मामले को लेकर स्पीकर एनपी प्रजापति ने कहा है कि प्रह्लाद लोधी का मामला सुप्रीम कोर्ट में है। इसलिए मैं कोई फैसला नहीं ले सकता, मेरे ऊपर लगाए गए आरोपों से आहत हुआ हूं। ये फैसला विधानसभा अध्यक्ष का नहीं, बल्कि कोर्ट का है। कोर्ट के अनुसार सजा होते ही सदस्यता समाप्त हो जाती है।

Read More: प्रेम विवाह पर नरेश टिकैत बोले- हम लाखों खर्च कर लड़कियों को पढ़ाएं और वो शादी कर ले अपनी मर्जी से, ये न हो पाएगा

गौरतलब है कि तहसीलदार से मारपीट के मामले में भोपाल की विशेष अदालत के फैसले को बदलते हुए प्रह्लाद लोधी की सजा पर 7 जनवरी तक रोक लगा दी थी। मामले में विशेष आदालत ने विधायक लोधी को दो साल की सजा सुनाई थी। कोर्ट के फैसले के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा से प्रह्लाद लोधी की सदस्यता खत्म कर दी थी।

Read More: Watch Video: स्कूल वैन में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/XqF-2zau_2g” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>