भोपाल: बीते दिनों मध्यप्रदेश के कई जिलो में मूसलाधार बारिश होने से जहां एक ओर जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, दूसरी ओर अब किसान फसल चौपट होने से परेशान हैं। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के लगभग 15 लाख हेक्टेयर की फसलें अतिवृष्टि के चलते चौपट हो गया। किसानों की समस्या को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सीएम कमलनाथ को पत्र लिखकर विधानसभा की विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।
Read More: आईबीसी 24 की खबर का असर, आर्मी जवान के साथ मारपीट मामले में 6 पुलिसकर्मी लाइन अटैच
सीएम कमलनाथ को लिखे पत्र में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने लिखा है कि किसानों को राहत देने के लिए 2 दिन के विशेष सत्र बुलाई जाए। किसानों के हित सत्र बुलाना नितांत आवश्यक है।
वहीं, दूसरी ओर मध्यप्रदेश में बारिश की वजह 15 लाख हेक्टेयर की फसल खराब होने से 8 हजार करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। इस नुकसान की भरपाई और किसानों को मुआवजा देने कृषि मंत्री सचिन यादव ने केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
किसानों के फसल चौपट होने की बात को लेकर भाजपा ने प्रदेशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा है कि किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए भाजपा प्रदेश के सभी विधानसभा में आंदलोन करेगी।