भोपाल: मध्यप्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच राज्यपाल लालजी टंडन ने कमलनाथ सरकार को बहुमत सिंद्ध करने का आदेश जारी किया है। बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू हो रहा है। बजट सत्र की शुरुआत में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद बहुमत सिंद्ध करने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव एवं मुख्य सचेतक नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को राज्यपाल से मुलाकात की।
मुलकात के दौरान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने राज्यपाल से मांग की है कि सदन में बहुमत साबित करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग सिस्टम का इस्तेमाल न किया जाए। गोपाल भार्गव का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग सिस्टम सही नहीं है। सदन में कल हाथ उठाकर वोटिंग कराया जाना चाहिए। गोपाल भार्गव ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि विधानसभा के अंदर इलेक्ट्रॉनिक मशीन खराब है, इसीलिए राज्यपाल से हाथ उठाकर बहुमत साबित करने की मांग की है। बीजेपी विधायकों के वापस आने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमारे परिवार के सदस्य जब जरूरत होगी वापस आ जाएंगे। सरकार को फ्लोर टेस्ट कराना ही होगा। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद वोटिंग होने पर बोले नरोत्तम मिश्रा कुछ मामलों में हम गलत थे राज्यपाल ने दुरुस्त किया है।
Read More: मंदी के दौर में सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, DA में 5 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला
वहीं, दूसरी ओर दिल्ली में भी भाजपा नेताओं की बैठक लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, धर्मेंद्र प्रधान और ज्योतिरादित्य सिंधिया सॉलिसीटर जनरल ऑफ इंडिया तुषार मेहता के घर पर बैठक कर रहे हैं। बीजेपी नेता लीगल ओपिनियन के साथ कानूनी विकल्पों पर तुषार मेहता से राय ले रहे हैं।
Follow us on your favorite platform: