नई दिल्ली। देशभर के आज करीब 56 हजार पेट्रोल पंप 20 मिनट के लिए बंद रहेंगे। पुलवामा आतंकी हमले के विरोध और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए द कंसोर्टियम ऑफ इंडियन पेट्रोल पंप डीलर्स यानि सीआइपीडी के तहत आने वाले देशभर के 56 हजार पेट्रोल पंप आज 20 मिनट के लिए बंद रहेंगे।
पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला अनिल अंबानी को लौटाना होगा 453 करोड़, वर…
पुलवामा हमले के विरोध में संगठन के अंतर्गत आने वाले पेट्रोल पंप शाम सात बजे से 7:20 बजे तक बंद रहेंगे। इस दौरान पेट्रोल पंपों पर शहीदों की तस्वीर और बैनर लगाए जाएंग और लाइट बंद रखी जाएंगी।20 मिनट पर पेट्रोल पंप पर कोई कामकाज नहीं होगा। पेट्रोल डीलर्स संगठन ने भी आम जनता से भी सहयोग करने की अपील की है। लोगों से अपील की गई है कि अगर जरूरी है तो वे पहले ही अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरा लें, जिससे बंद के दौरान उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।
पढ़ें-सेना में भर्ती होने कश्मीरी युवाओं में जबरदस्त उत्साह,कहा देशभक्ति का जज्बा ह…
आपको बतादें आतंकी संगठन जैश के आतंकी ने विस्फोटकों से भरी कार को हाइवे पर सीआरपीएफ के बस से टकरा दिया था। हमले में 40 जवान शहीद हो गए, जबकि कई जवान घायल हो गए। इस हमले का देश-विदेश में जमकर विरोध हो रहा है।