भोपाल: कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने सभी स्कूल कॉलेजों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है। वहीं, छात्रों को नुकसान न हो इसलिए ऑनलाइन क्लासेस का रास्ता अपनाया गया । लेकिन मध्यप्रदेश के प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने कल से ऑनलाइन क्लासेस नहीं लेने का फैसला लिया है। एसोसिएशन ने इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया है।
एसोसिएशन की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि प्राइवेट स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय में कल से ऑनलाइन क्लासेस नहीं लगेंगे। बताया जा रहा है कि एसोसिएशन ने यह फैसला मांग पूरी नहीं करने के चलते लिया है। वहीं, उन्होंने 16 को प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का भी ऐलान किया है।
बताया जा रहा है कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सरकार के साथ बैठक कर ये प्रस्ताव रखा था कि जब सभी चीजों को खोला जा रहा है तो स्कूलों को भी जल्द खोला जाए। एसोसिएशन ने चेतावनी देते हुए 15 दिसंबर तक के लिए डेडलाइन दी थी, लेकिन सरकार ने उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया। लिहाजा एसोसिएशन ने ऑनलाइन क्लासेस बंद करने का फैसला लिया है।