50 रुपए किलो में बेच रहे थे चोरी का प्याज, पुलिस ने दो आरोपी को दबोचा | Onion theft case, two man arrested by police in gwalior

50 रुपए किलो में बेच रहे थे चोरी का प्याज, पुलिस ने दो आरोपी को दबोचा

50 रुपए किलो में बेच रहे थे चोरी का प्याज, पुलिस ने दो आरोपी को दबोचा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: December 25, 2019 7:40 am IST

ग्वालियर। सब्जी मंडी के गोदाम से 60 हजार रुपए की प्याज चोरी करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो दिन पहले छत्री मंडी से यह प्याज चोरी हुई थी। चोर गिरोह 50 रुपए प्रति किलो के भाव से बाजार में प्याज बेचने आए थे।

Read More news:CAA-NRC के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, CM कमलनाथ ने नेतृत्व में शुर…

वहीं इसकी भनक लगते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दो युवकों को पकड़ लिया। उनसे काफी मात्रा में प्याज बरामद किया। साथ ही बेची गई प्याज से जो रुपए कमाए थे वह भी बरामद किया है।

बता दें कि जनकगंज थानाक्षेत्र की छत्री सब्जी मंडी अफजल आढ़तिया है। दो दिन पहले उनके गोदाम से 12 कट्टे प्याज चोरी हो गए थे। मंडी में यह 7 दिन में प्याज चोरी की दूसरी और 20 दिन में तीसरी घटना थी। चोरी गई प्याज की कीमत करीब 60 हजार रुपए बताई थी। प्याज के बढ़ते दाम और बार-बार चोरी की घटना से मंडी में आक्रोश था।

Read More News:बंदूक की नोक पर पूर्व सरपंच के घर में लाखों की लूट, आंखों में पट्टी…

पुलिस भी इन प्याज चोरों की तलाश में लगी थी। इस बीच सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बाजार में एक जगह 100 रुपए प्रति किलो भाव की प्याज महज 50 रुपए में बेची जा रही है। इस पर पुलिस ने टीम बनाकर घेराबंदी की। पता लगा कि अजय जाटव बाड़ा बाजार में प्याज बेच रहा है।

Read More News:रोते हुए बोले- माफ कर दो DM अंकल, कान पकड़ कर घुटनों के बल हाथ जोड़…

इस पर समझते देर नहीं लगी कि यही वारदात को अंजाम देने वाला चोर है। पुलिस ने अजय को हिरासत में लिया। जब उसको पकड़कर पूछताछ की तो शुरू में तो वह प्याज का धंधा शुरू करने की बात कहने लगा। जब पुलिस ने पूछा कि वह कहां से प्याज खरीद रहा है तो इस बात पर वह फंस गया। इसके बाद उसने चोरी करना कबूल किया और साथी जीतू बाल्मीकि के साथ मिलकर वारदात करना कबूल किया है।

Read More News:छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में डकैती की कोशिश, ताले टूटे हुए मिले