भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा परीक्षा-2019 में परीक्षार्थियों की आयु गणना एक जनवरी, 2019 की बजाए एक जनवरी, 2020 से करे जाने की मांग की गई है। ऐसा होने से उन परीक्षार्थियों को लाभ मिलेगा, जिन पर आयु गणना में एक वर्ष की वृद्धि होने से परीक्षा में सम्मिलित न हो पाने का खतरा मंडरा रहा था।
ये भी पढ़ें- 31 दिसंबर को बंद होने वाले हैं 2 हजार के नोट, आपने भी ये मैसेज पढ़ा…
परीक्षार्थियों की मांग पर एमपी पीएससी परीक्षा 2019 में एक साल की अतिरिक्त छूट दी गई है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ें- हैदराबाद एनकाउंटर पर परिवहन मंत्री का बड़ा बयान, कहा- कोई हमारी बेट…
परीक्षार्थियों ने जनवरी 2019 के बजाय जनवरी 2020 से आयु गणना करने की मांग की थी। परीक्षार्थियों की इस मांग पर विभाग ने आयु गणना यथावत रखकर एक साल आयु में छूट दे दी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिकतम आयु सीमा में छूट दी है।