इस शहर में व्यापारी संघ ने किया एक सप्ताह का सेल्फ लॉकडाउन, इधर कलेक्टर ने गरबा, जुलूस, समारोहों पर लगाया प्रतिबंध | One week self-lockdown in the city, traders association decided to stop Corona infection

इस शहर में व्यापारी संघ ने किया एक सप्ताह का सेल्फ लॉकडाउन, इधर कलेक्टर ने गरबा, जुलूस, समारोहों पर लगाया प्रतिबंध

इस शहर में व्यापारी संघ ने किया एक सप्ताह का सेल्फ लॉकडाउन, इधर कलेक्टर ने गरबा, जुलूस, समारोहों पर लगाया प्रतिबंध

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: September 21, 2020 9:02 am IST

जबलपुर। जबलपुर में बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण के बीच जिले के बरेला में आज से 1 हफ्ते का सेल्फ लॉकडाउन लागू हो गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर बरेला व्यापारी संघ ने 1 हफ्ते तक लॉकडाउन का ऐलान किया है। इसका असर आज से ही दिख रहा है।

ये भी पढ़ें:विधानसभा में मध्यप्रदेश विनियाेग विधेयक 2020 और अनुदान मांगे पारित, सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल…

बरेला नगर परिषद क्षेत्र में आज टोटल लॉकडाउन सा नज़ारा दिखाई दिया, नगर में सब्ज़ी, दूध और दवा दुकानों को छोड़कर सभी व्यापारियों ने इस सेल्फ लॉकडाउन का समर्थन किया है, जिससे बरेला बंद है। बरेला व्यापारी संघ के मुताबिक 1 हफ्ते का ये सेल्फ लॉकडाउन रविवार 27 सितंबर तक जारी रहेगा। जिसे सभी व्यापारी खुलकर समर्थन दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: आज BJYM करेगी राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के घर का ​घेराव, गुरूवार स…

वहीं कोरोना संक्रमण के चलते जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आदेश जारी किया है कि जिले में गरबा कार्यक्रम, समारोह, जुलूस, रैली सभी प्रतिबंधित रहेंगे। वहीं दवा, रेस्टोरेंट, राशन और खाने पीने की दुकानें खुली रहेंगी।

 
Flowers