भोपाल: सरकार अब स्कूलों में बच्चों का नामांकन बढ़ाने में जुट गई है। सरकार ने 33 लाख 87 हजार 947 बच्चों का स्कूलों में प्रवेश कराने का लक्ष्य तय किया है। इस लक्ष्य को पूरा करने की जिम्मेदारी शिक्षकों के दी है। एक शिक्षक 15 छात्रों का स्कूल में एडमिशन कराएगा, इसके लिए उसे घर-घर जाकर न सिर्फ बच्चों को तलाशना है बल्कि उनको स्कूल तक लेकर आना है।
इसके लिए बाकायदा नव प्रवेश प्रबंधन नाम का एक पोर्टल भी बनाया गया है। सरकार का ये अभियान गृह प्रवेशम है। घर-घर संपर्क अभियान 15 दिन का है। यह 30 जून तक चलेगा। इन बच्चों का 15 दिनों में शत-प्रतिशत सत्यापन भी किया जाएगा।