कटनी: ऑडिनेश फैक्ट्री में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक सिपाही ने दूसरे सिपाही पर ही फायरिंग कर दी। इस घटना में एक सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि आरोपी सिपाही ने फायरिंग क्यों की है। बताया जा रहा है कि आरोपी अभी भी ऑडिनेश फैक्ट्री के अंदर ही घूम रहा है। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची रंगनाथ और माधवनगर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
Read More: चीन ने लद्दाख में LAC पर तैनात किए 60 हजार सैनिक, अमेरिकी विदेश मंत्री का बड़ा दावा
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम OFK के DSC के एक सिपाही ने दूसरे सिपाही को गोली मार दी, जिससे दूसरे सिपाही की मौत हो गई। बताया गया कि आरोपी सिपाही ने 4 राउंड फायर किया है। इसके बाद वह ऑडिनेश फैक्ट्री के अंदर ही कहीं जाकर छिप गया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।