श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से सीमा पर पाक की नापाक हरकतें लगातार जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी शुरू हो गई। पाकिस्तान अब सीमा पर बसे गांव के रिहायशी इलाकों का निशाना बनाया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी में भारतीय सेना का एक जेसीओ शहीद हो गया। वहीं, इस हमले में एक स्थानीय महिला की भी मौत हो गई। चुरुंदा गांव में नसीमा नाम की एक महिला की मौत हो गई तो एक अन्य जख्मी हो गई है। पाकिस्तानी सैनिकों ने कई सैन्य ठिकानों और आम नागरिकों को निशाना बनाते हुए तोप के गोल बरसाए। पुंछ जिले के शाहपुर और केरनी सेक्टर में भी दोनों ओर से भारी गोलाबारी जारी है।
Army sources: Pakistan is targeting Indian civilian population with gun & mortar positions which are deployed & colocated inside villages in Pakistan-occupied Kashmir.
— ANI (@ANI) December 25, 2019
Read More: कवि सोम ठाकुर को दिया गया अटल सम्मान, कवि सम्मेलन ने बांधा समां
बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के रिहायशी इलाके में पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलाबारी की जा रही है। फायरिंग को लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बता दें, पाकिस्तान ने तनाव ऐसे माहौल में बढ़ाया है जब भारत सरकार ने एक दिन पहले ही कश्मीर से 7 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को वापस बुलाया है। इन्हें अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने से पहले तैनात किया गया था।
जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी, दिल्ली में बारिश
7 hours ago