राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खारिज की निर्भया के दोषी मुकेश की दया याचिका, जल्द तय होगी फांसी की तारीख | One of the convicts of 2012 Delhi gang rape case, Mukesh's mercy plea has been rejected by President Kovind, MHA has received the communication.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खारिज की निर्भया के दोषी मुकेश की दया याचिका, जल्द तय होगी फांसी की तारीख

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खारिज की निर्भया के दोषी मुकेश की दया याचिका, जल्द तय होगी फांसी की तारीख

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : January 17, 2020/7:06 am IST

नई दिल्ली: दिल्ली में साल 2012 में हुए सामूहिक बलात्कार ‘निर्भया’ मामले में को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दोषी मुकेश की दया याचिका को खारीज कर दिया है। बता दें कि मुकेश की दया याचिका लगाई थी, जिसके बाद उनकी फांसी की तारीख टल गई थी, लेकिन याचिका खारीज होने के बाद फांसी तारीख जल्द ही तय की जाएगी।

Read More: अवैध कॉम्प्लेक्स निर्माण के खिलाफ फूटा गुस्सा, महिलाओं ने की तोड़फोड़

गौरतलब है कि 7 जनवरी को पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के दोषियों का डेथ वारंट जारी करते हुए फांसी की तारीख 22 जनवरी मुकर्रर की थी। डेथ वारंट जारी होने के बाद मुकेश और विनय ने क्यूरेटिव पिटीशन भी दायर की थी। उसके बाद मुकेश ने हाईकोर्ट में डेथ वारंट पर रोक लगाने वाली याचिका डाली थी, जिसे खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने मुकेश को निचली अदालत में जाने की आजादी थी।

Read More: साईंबाबा की जन्म स्थली को लेकर दो गांवों के बीच विवाद, दो दिन शिरडी बंद का आह्वान