बीजापुरः प्रदेश के वनांचल क्षेत्र में लाख कोशिशों के बावजूद नक्सलियों का आतंक खत्म नहीं हो रहा है। वे लगातार सुरक्षा जवानों और ग्रामीणों को अपना निशाना बना रहे हैं। इसी बीच बीजापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि जवानों ने मुठभेड़ में एक इनामी नक्सली को ढेर कर दिया है। पुलिस की टीम ने मौके से भरमार और पिट्ठू सहित भारी मात्रा में नक्सल सामाग्री बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना मिरतुर थाना क्षेत्र का है, जहां नक्सलियों ने सर्चिंग जवानों पर हमला बोला है। जवानों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया और जवाबी फायरिंग में एक नक्सली को ढेर कर दिया। फिलहाल सर्चिंग जारी है। इस घटना की पुष्टि एसपी कमलोचन कश्यप ने की है।
Read More: पंजाब के किसानों ने मोदी सरकार को घुटनों पर ला दिया- शिवसेना