किरंदुल: कोरोना संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र बस्तर में नक्सली लगातार अपनी कायराना करतूतों को अंजाम देने में लगे हुए हैं। इसी बीच किरंदुल के बंगपल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है। वहीं, मौके से पुलिस ने भरमार बंदूक,5 किलो IED बरामद की है। घटना की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने की है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम सर्चिंग के लिए बेंगपल्ली इलाके पर निकली थी। इसी दौरान जंगल में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। जवाबी फायरिंग में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया।
Read More: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, 6 जून तक कर सकेंगे आवेदन
बता दें कि नक्सली संगठन में कई बड़े लीडर कोरोना की जद में आ गए हैं और कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। बावजूद इसके नक्सली अपनी कायराना करतूत को अंजाम देने में लगे हुए हैं।