जबलपुर में एक और कोरोना संक्रमित मरीज ने जीती महामारी से जंग, डिस्चार्ज होकर पहुंचा घर | One More Covid 19 Positive patient Recover in Jabalpur

जबलपुर में एक और कोरोना संक्रमित मरीज ने जीती महामारी से जंग, डिस्चार्ज होकर पहुंचा घर

जबलपुर में एक और कोरोना संक्रमित मरीज ने जीती महामारी से जंग, डिस्चार्ज होकर पहुंचा घर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: April 7, 2020 2:04 pm IST

जबलपुर: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। इसी बीच प्रदेश की न्यायधानी जबलपुर से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि यहां एक और कोरोना संक्रमित मरीज ने महामारी के खिलाफ जंग जीत ली है। संक्रमित मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। बता दें कि जबलपुर में अब तक कुल 8 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 4 को रिकवर कर घर भेज दिया गया है।

Read More: सुनील गावस्कर ने भी सहायता के लिए बढ़ाए हाथ, दान किए 59 लाख रुपये

वहीं, बात पूरे मध्यप्रदेश की करें तो यहां अब तक 240 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें से 18 लोगों की मौत हो चुकी है। बात इंदौर की करें तो यहां पूरे प्रदेश में सबसे अधिक संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इंदौर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 151 है, तो मरने वालों की संख्या 13 हो गई है।

Read More: सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल हो रहे कमल हासन, लॉकडाउन के खिलाफ मोदी को पत्र लिखने से आए निशाने पर

 
Flowers