रायपुर: कोरोना मुक्ति की ओर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक राहत भरी खबर सामने आई है। खबर है कि सूरजपुर जिले के एक और संदिग्ध मरीज का रिपोर्ट निगेटिव आया है। बता दें कि संदिग्ध की जांच रैपिड टेस्टिंग किट से किया गया था, जिसके बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आय था। लेकिन आरटी-पीसीआर किट में जांच किए जाने के बाद रिपोर्ट निगेटिव आई है।
बता दें कि कल तक प्रदेश में कुल कोरोना के 17541 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 16602 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 40 की पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 899 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 36 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 4 मरीजों का उपचार जारी है।
Follow us on your favorite platform: