कटघोरा: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। यहां पिछले 12 घंटे में प्रदेश में 13 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इसी बीच खबर आ रही है है कि यहां 1 और संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। कटघोरा में एक और संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब छत्तीसगढ़ में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 21 हो गई है। जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 31 हो गई है।
Read More: लॉक डाउन के बीच फूटा ‘सिंघम’ का गुस्सा, इन्हें बताया समाज का असली दोषी
बता दें कि कुछ ही देर पहले बिलासपुर के कटघोरा में 5 नए मरीज की पुष्टि हुई थी और कल देर रात कोरबा जिले के कटघोरा से ही 7 और नए मरीज मिले थे। जबकि पहले ही 8 मरीजों का उपचार जारी है। इन सभी मरीजों का उपचार रायपुर एम्स में जारी है।
Read More: पूर्व क्रिकेटर ने कहा धोनी खेल चुके अपना आखिरी मैच! उन्हे विदाई मैच की जरूरत नही
बता दें कि कुछ समय पहले खबर आई थी बिलासपुर में एक कोरोना संक्रमित पाया गया है, लेकिन एक जैसे नाम के चलते भ्रम हुआ था। बाद में पूरी जानकारी आने पर कोरोना संक्रमित मरीज कटघोरा का होना पाया गया। इस बात की पुष्टि बिलासपुर आईजी दिपांशु काबरा ने की है।
#कटघोरा #कोरबा ज़िले में एक और पॉजिटिव मरीज
आज ही कटघोरा में 6 नए मरीज अब पॉजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या 21
अब तक #छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव 31 पेशेंट रहे जिनमें 10 ठीक होकर जा चुके हैं
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 12, 2020
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि आज जो 5 मरीज पॉजिटिव हैं वे सभी कटघोरा के ही हैं। बिलासपुर की महिला नहीं है पॉजिटिव, एक ही जैसा नाम होने के चलते हुआ कंफ्यूजन।
आज जो 5 मरीज पॉजिटिव हैं वे सभी कटघोरा के ही हैं ।
बिलासपुर की महिला नहीं है पॉजिटिवएक ही जैसा नाम होने के चलते हुआ कंफ्यूजन
#Bilaspur#कोरबा #Korba#katghora— Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 12, 2020