रायपुर: दंतेवाड़ा के दिवंगत पूर्व विधायक भीमा मंडावी की हत्या के मामले में एनआईए की टीम को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एनआईए की टीम ने मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी को दंंतेवाड़ा जिले से ही गिरफ्तार किया गया है। मामले में आरोपी को एनआईए की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम ने मंगलवार को हरिपाल सिंह चौहान को गिरफ्तार किया है। हरपाल सिह पर पूर्व विधायक भीमा मंडावी की हत्या में शामिल होने का आरोप है। बता दें कि मामले में अब तक 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
गौरतलब है कि दंतेवाड़ा से भाजपा विधायक भीमा मंडावी की हत्या 9 अप्रैल 2019 को लोकसभा चुनाव प्रचार से जिला मुख्याल लौटने के दौरान हुई थी। नकुलनार के श्यामगिरी गांव के पास आईईडी लगाकर नक्सलियों ने उनके काफिले को विस्फोट से उड़ा दिया था। इसमें विधायक भीमा मंडावी उनके ड्राइवर, सुरक्षा गार्ड सहित कुल चार लोगों की मौत हो गई थी।