भोपाल: लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक किराना दुकानों को सील किए जाने की खबर सामने आई है। साथ ही दुकान का फूड लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि किराना दुकान संचालक बिना मास्क लगाए ही दुकान संचालित कर रहा था। मामले की जानकारी होने पर खाद्य विभाग की टीम ने दबिश देकर दुकान को सील कर दिया है।
Read More: बेटे की मौत से दुखी सेना का जवान पत्नी के साथ झूल गया फांसी पर, इलाके में सनसनी
वहीं, दूसरी ओर सरकारी राशन दुकान संचालकों ने खाध एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री को ज्ञापन सौंपकर योमेट्रिक मशीन पर हितग्राहियों से अंगूठा लगाने का विरोध किया है। राशन दुकान संचालकों ने अंगूठा लगाने की प्रक्रिया को बंद करवाने की मांग की है।