जामगांव आर के पास दो बसों की भिड़ंत में एक चालक की मौत, 21 यात्री घायल | One driver killed, 21 passengers injured in collision of two buses near Jamgaon R

जामगांव आर के पास दो बसों की भिड़ंत में एक चालक की मौत, 21 यात्री घायल

जामगांव आर के पास दो बसों की भिड़ंत में एक चालक की मौत, 21 यात्री घायल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: January 8, 2020 3:05 am IST

दुर्ग, छत्तीसगढ़। जिले के पाटन क्ष्रेत्र के गाड़ाडीह से जामगांव आर के बीच कुम्हली के पास दो मिनी बस आपस मे टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बस के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

पढ़ें- जामगांव आर के पास दो बसों की भिड़ंत में एक चालक की मौत, 21 यात्री घायल

जानकारी के अनुसार मिनी ट्रेवल्स और साहू ट्रेवल्स के बस क्रमांक CG07E0442 और CG07K0971 की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर आमने सामने हुई जिससे एक ड्राइवर (साहू ट्रेवल्स) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मिनी ट्रेवल्स का बस ड्राइवर स्टेयरिंग में फंसा रहा जिसे निकाला गया।

पढ़ें- प्रदेश के 9 निकायों में आज चुने जाएंगे महापौर, सभापति और अध्यक्ष, ज…

इस हादसे में 21 यात्री घायल हैं जिन्हें 112 और 108 कि मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। वहां इसमें 9 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिनका इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।

पढ़ें- दंतैल हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत, कड़कड़ाती ठंड में छत…

जिला सहकारी बैंक की सीईओ के घर एसीबी का छापा

 
Flowers