मध्यप्रदेश में एक दिन मिले 232 नए कोरोना मरीज, 230 हुए स्वस्थ, 2721 एक्टिव केस की संख्या | One day 232 new corona patients found in Madhya Pradesh, 230 become healthy, 2721 active cases

मध्यप्रदेश में एक दिन मिले 232 नए कोरोना मरीज, 230 हुए स्वस्थ, 2721 एक्टिव केस की संख्या

मध्यप्रदेश में एक दिन मिले 232 नए कोरोना मरीज, 230 हुए स्वस्थ, 2721 एक्टिव केस की संख्या

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: June 6, 2020 4:11 pm IST

भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की संख्या तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की आंकडा 9 हजार 228 पहुंच गया है। इस महामारी से अब तक 399 लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं, जबकि 6 हजार 108 लोग ऐसे भी हैं जो कोरोना से जंग जीतकर ठीक हो चुके हैं। कोरोना हॉटस्पॉट बने इंदौर में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, यहां संक्रमितों की संख्या 3 हजार 7 सौ 22पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में टूटे सारे रिकॉर्ड, एक ही दिन में मिले 129 नए कोरोना म…

इंदौर में अब तक कुल 153 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जबकि 2 हजार 324 लोग ठीक भी हुए हैं। राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां संक्रमितों की कुल संख्या 17 सौ 33 हो गई है, जबकि एक हजार 197 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। राजधानी भोपाल में कोरोना से अब तक 61 लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें- प्रदेश में हुए प्रशासनिक फेरबदल, IAS अजय सिंह गंगवार बने नगरीय विका…

इंदौर और भोपाल के बाद उज्जैन में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण का केस है। यहां अब तक 719 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 62 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 558 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं…वहीं बुरहानपुर में कुल मरीजों की संख्या 331 है। जिसमें से 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 272 लोग ठीक हो चुके हैं। इधर खंडवा की बात करें तो कुल मरीज 260 हैं । जिनमें से 15 लोग की मौत हो चुकी है, जबकि 218 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

Follow Us

Follow us on your favorite platform: