लापरवाही बरतने पर एक सीएमओ, दो उपयंत्री निलंबित, प्रमुख सचिव ने की कार्रवाई | One CMO suspended due to negligence, two subcontractors suspended, principal secretary acted

लापरवाही बरतने पर एक सीएमओ, दो उपयंत्री निलंबित, प्रमुख सचिव ने की कार्रवाई

लापरवाही बरतने पर एक सीएमओ, दो उपयंत्री निलंबित, प्रमुख सचिव ने की कार्रवाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : November 4, 2019/3:54 pm IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं आवास प्रमुख सचिव संजय दुबे ने आज ग्वालियर चंबल संभाग के नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान कार्य में लापरवाही बरतने एवं रूचि न लेने के कारण अंचल के एक सीएमओ, दो उपयंत्री निलंबित कर दिए है। साथ ही 10 नगरीय निकायों को नोटिस जारी किए है।

यह भी पढ़ें —भाजपा नेता की धमकी, कहा कार्यकर्ताओं की तरफ आंख उठाकर देखने वाले की आंख निकाल लेगें, कलेक्टर पर लगाया ये आरोप

दरअसल प्रमुख सचिव संजय दुबे और आयुक्त पी नरहरि ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत निकायवार स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए थे, कि नगरीय निकायों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण का कार्य किया जाएं। लेकिन ये निकाय उसमें फेल रहे। जिसके बाद ये कार्रवाई की गयी है।

यह भी पढ़ें — नक्सल प्रभावित क्षेत्र बुरकापाल पहुंची कांग्रेस नेत्री मीनाक्षी नटराजन, जेलों में बंद लोगों के बारे में ग्रामीणों से की पूछताछ

वहीं इससे पहले प्रमुख सचिव संजय दुबे और पी नरहरि ने ग्वालियर शहर में चल रहे विकासकार्यों की समीक्षा की। लेकिन इसमें भी दोनों ही आधिकारियों को ग्वालियर नगर निगम और स्मार्ट सिटी के काम संतोषजनक नही मिला। जिसके बाद उन्होनें ग्वालियर नगर निगम के अफसरों को अल्टीमेटम दिया है।

यह भी पढ़ें — मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में नहीं जाएगी भाजपा, जेसीसीजे होगी शामिल

इसके साथ ही प्रमुख सचिव से कैबिनेट मंत्री प्रद्धुमन सिंह तोमर की अगुवाई में कांग्रेस के विधायक मुन्नालाल गोयल और प्रवीण पाठक भी मिलने पहुचें। जहां उन्होनें अपने क्षेत्र में पदस्थ निगम के आधिकारियों की जमकर शिकायत की। जिसके बाद संजय दुबे ने निगम के आधिकारियों को अल्टीमेटम दिया है कि अगर उन्हें दोबारा से शिकायत मिलेंगी। तो उन आधिकारियों को सीधे संस्पेंड किया जाएगा।

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/-gRzg6MyGzI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>