बेटी के वायरल वीडियो पर बीजेपी के पूर्व विधायक ने कहा कुछ दिन से दवा नही ली, उसे थोड़ी परेशानी है, जरा सी बातों में हो जाती है नाराज | On the viral video of her daughter, the former BJP MLA said that she did not take medicine for a few days

बेटी के वायरल वीडियो पर बीजेपी के पूर्व विधायक ने कहा कुछ दिन से दवा नही ली, उसे थोड़ी परेशानी है, जरा सी बातों में हो जाती है नाराज

बेटी के वायरल वीडियो पर बीजेपी के पूर्व विधायक ने कहा कुछ दिन से दवा नही ली, उसे थोड़ी परेशानी है, जरा सी बातों में हो जाती है नाराज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: October 19, 2019 11:58 am IST

भोपाल। बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह ने अपनी बेटी भारती सिंह के वायरल वीडियो पर कहा हैै कि बेटी नाराज होकर पहले भी जा चुकी है, उसे थोड़ी परेशानी है। सुरेंद्र नाथ ​सिंह ने कहा कि उसका ट्रीटमेंट चल रहा है, जरा सी बातों में वो नाराज हो जाती है। वो जल्द मुझसे बात करेगी, मेरी बेटी पढ़ी-लिखी है। इसके साथ ही सुरेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि किसी ने बेटी को गुमराह किया होगा।

यह भी पढ़ें — जनता के अधिकार को छीनकर और पार्षदों की खरीद-फरोख्त कर निकाय चुनाव जीतना चाहती है कांग्रेस सरकार – डॉ रमनसिंह

बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह ने आगे कहा कि कुछ दिन से समय पर दवाई नहीं खा पाई है। वे बाहर चली गई थी इसलिए समय पर दवाई नहीं ले पा रही थी। इसके साथ ही आईबीसी से खास बातचीत में कहा कि वे किस बात से नाराज है उससे चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़ें — छात्र नकल न कर पाएं, सिर पर रख दिया गया गत्ता, ऐसे ही दिया एग्जाम.. देखिए

सुरेंद्रनाथ सिंह ने कहा कि हर मां बाप बेटी के बेहतर भविष्य के लिए सोचता है। उन्होने कहा कि हम उसकी शादी करना चाहते थे लेकिन वे अभी नही करना चाहती ​थी, हर मां बाप चाहता है कि उसकी शादी समय पर हो जाए। उन्होने कहा कि बेटी जिम खोलना चाहती थी मैने कहा था जो करना चाहती हो करो, वे अपने कैरियर को लेकर सोचती है, जो भी समस्या होगी मै उससे बात करूंगा।

यह भी पढ़ें —बेबी पाउडर में कैंसरकारक तत्वों के मिले सबूत, जॉनसन एंड जॉनसन ने वापस मंगाई 33 हजार बॉटल्स

बता दें कि इसके पहले सोशल मीडिया में भारती सिंह ने वीडियो के जरिए अपने पिता, मौसा के लड़के और सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई है, भारती ने कहा कि उसे जबरदस्ती कैद करके रखा जाता है, उसे बेहोशी के इंजेक्शन लगाकर कैद रखा जाता था, अब वह घर नही जाना चाहती है। उसने इस आशय की एक याचिका भी कोर्ट में दायर की है।

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/QElm2ghQ0zc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>