सिंधिया को 'भाईसाहब' बताने वाले बयान पर वार-पलटवार, BJP विधायक ने कहा दिग्विजय के मन में केवल राजा और अब्बू बसे, सज्जन बोले- दुर्दशा कर दी, हमको तरस आता है' | On the statement that Scindia was described as' brother

सिंधिया को ‘भाईसाहब’ बताने वाले बयान पर वार-पलटवार, BJP विधायक ने कहा दिग्विजय के मन में केवल राजा और अब्बू बसे, सज्जन बोले- दुर्दशा कर दी, हमको तरस आता है’

सिंधिया को 'भाईसाहब' बताने वाले बयान पर वार-पलटवार, BJP विधायक ने कहा दिग्विजय के मन में केवल राजा और अब्बू बसे, सज्जन बोले- दुर्दशा कर दी, हमको तरस आता है'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 PM IST
,
Published Date: March 19, 2021 12:20 pm IST

भोपाल। BJP विधायक रमेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाई साहब बताने वाले बयान पर कहा कि दिग्विजय सिंह के चेहरे का नूर उतर गया है, भोपाल की जनता ने उन्हें राजा रहने दिया न भाई साहब बनने दिया, भाई साहब वो होता है जो लोगों के दिलो में राज करता है, दिग्विजय सिंह के मन में केवल राजा और अब्बू बसे हैं। भाई साहब से उनका कोई मतलब नहीं है।

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश : नेताओं ने अपने घोषणापत्रों में बच्चों से संबंधित मुद्…

वहीं इस मामले पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के ज्योतिरादित्य सिंधिया पर दिए बयान का समर्थन किया है। सज्जन वर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने सिंधिया के बारे में बिल्कुल ठीक कहा है। पहले शीर्ष नेतृत्व बनकर घूमता था उसकी आज क्या दुर्दशा कर दी, हमको तरस आता है, अपना घर अपना ही होता है।

ये भी पढ़ें:  सांड से टक्कर के बाद उल्टी दौड़ने लगी ट्रेन, पटरी पर पत्थर रख हैंड …

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मोदी के पास जाओ तो अमित शाह के पास भेज देते हैं, अमित शाह जेपी नड्डा के पास भेज देते हैं, जेपी नड्डा, शिवराज और वीडी शर्मा के पास भेज देते हैं। बीजेपी वाले पहले महाराज-महाराजाधिराज कहते थे
अब भाजपा वाले बोलते हैं ज्योतिरादित्य भाई साहब इधर बैठिये उधर बैठिये।

ये भी पढ़ें: प्रदेश में कई स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ जोरदार बारिश, किसानों को सता रही फसलों की चिंता

 

 

 
Flowers