भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के कर्मचारियों को त्यौहार के मौके पर विशेष राहत देने की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा पर वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिये हैं। मध्यप्रदेश सरकार के इस फैसले का फायदा नवम्बर 2020 से 31 मार्च 2021 के बीच दस हजार रुपये का त्यौहार अग्रिम, चालीस हजार रूपये या इस से कम कुल वेतन पाने वाले सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा।
ये भी पढ़ें:DGP अवस्थी की कड़े शब्दों में चेतावनी, अवैध शराब की बिक्री होने पर सीधे होगी निलंबन की कार्रवाई, …
इसके लिये राज्य सरकार ‘विशेष त्यौहार अग्रिम योजना’ लागू करने जा रही है। इसके साथ ही शासकीय सेवकों को स्वीकृत सातवें वेतनमान के ऐरियर्स की तीसरी और अंतिम किश्त के 25 प्रतिशत राशि का भुगतान भी नवंबर महीने में ही हो जायेगा।
ये भी पढ़ें:सीएम शिवराज ने की पत्नी साधना सिंह के साथ करवाचौथ की पूजा, उधर नर्मदा तट पर भी सुहागनों ने की पूजा अर्चना
विशेष त्यौहार अग्रिम योजना के अंतर्गत संविदा, स्थाई कर्मी, दैनिक वेतन भोगी तथा शासन से शत-प्रतिशत अनुदान से वेतन प्राप्त करने वाले अर्द्धशासकीय संस्थाओं के कर्मचारी भी शामिल किये गये हैं। स्थानीय निकाय और अन्य निगम/मंडल के कर्मचारियों के लिए संबंधित निकाय इस योजना को लागू करने के संबंध में निर्णय करेंगे।
ये भी पढ़ें: 10 नवंबर से धान खरीदी की मांग को लेकर किसान कल प्रदेशभर में करेंगे …
Saurabh Sharma Raid Case : सौरभ शर्मा की जान को…
6 hours agoMausam Ki Jankari : राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में…
12 hours ago