बच्चे के दान देने पर सीएम ने किया ट्वीट, 'राम सेतु निर्माण में गिलहरी का योगदान भी बराबर' | On the donation of the child, CM tweeted, 'Squirrel contribution in construction of Ram Setu is also equal'

बच्चे के दान देने पर सीएम ने किया ट्वीट, ‘राम सेतु निर्माण में गिलहरी का योगदान भी बराबर’

बच्चे के दान देने पर सीएम ने किया ट्वीट, 'राम सेतु निर्माण में गिलहरी का योगदान भी बराबर'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: April 14, 2020 4:01 am IST

रायपुर। कोई भी दान छोटा बड़ा नही होता, दान का भाव ही महान होता है। कोरोना संकट से निपटने के लिए देश प्रदेश में लोग कोरोना वायरस से लड़ने के लिए और लॉकडाउन के कारण खाने पीने के मोहताज लोगों के लिए व कोरोना से निपटने में लगे लोगों की व्यवस्थाओं के लिए जिस प्रकार से लोग सहयोग कर रहे हैं व काबिले तारीफ है।

ये भी पढ़ें:इस नगर निगम क्षेत्र में आज आधे शहर को नही मिलेगा पानी, पानी टंकी की होगी सफाई

इसी संबंध में सीएम भूपेश बघेल ने ​किया ट्वीट कर एक सात साल के बच्चे की तारीफ की है। अंबिकापुर के 7 वर्षीय बालक द्धारा राशि दान दिए जाने पर सीएम ने ट्वीट कर कहा है कि बुराई पर जीत हेतु श्री राम सेतु निर्माण में नल और नील के “विज्ञान” और रेत के दानों को इकट्ठा करती गिलहरी के “योगदान” को बराबर माना गया है।

ये भी पढ़ें: यहां पत्थर नहीं फूल बरसते हैं! पुलिस और प्रशासन के जज्बे को जगह-जगह…

बता दें कि ईशान अग्रवाल, 7 वर्ष का एक बच्चा है जो अंबिकापुर में रहता है, उसने अपने पिग्गी बैंक में राशि जमा की थी, जिसे उसने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर दिया है। आज संकट के समय में उस बच्चे ने बड़ा दिल दिखाते हुए यह नेक काम किया है।

ये भी पढ़ें: श्योपुर जिले में मिला कोरोना वायरस का तीसरा मरीज, अब तक हुई 100 सें…

 
Flowers