सांसद की मांग पर सीएम पिता ने दी 57 करोड़ की सौगात, इस शहर के इर्द-गर्द बनाए जाएंगे 14 जलाशय, स्टॉप डेम के जरिए होगी हजारों हेक्टेयर भूमि की सिंचाई | On the demand of MP, CM father gave 57 crore gift 14 reservoirs will be built around this city Thousands of hectares of land will be irrigated through stop dams

सांसद की मांग पर सीएम पिता ने दी 57 करोड़ की सौगात, इस शहर के इर्द-गर्द बनाए जाएंगे 14 जलाशय, स्टॉप डेम के जरिए होगी हजारों हेक्टेयर भूमि की सिंचाई

सांसद की मांग पर सीएम पिता ने दी 57 करोड़ की सौगात, इस शहर के इर्द-गर्द बनाए जाएंगे 14 जलाशय, स्टॉप डेम के जरिए होगी हजारों हेक्टेयर भूमि की सिंचाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 PM IST
,
Published Date: December 11, 2019 5:43 pm IST

छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सांसद नकुलनाथ के आग्रह पर 14 जलाशय तथा स्टॉप डेम की सौगात छिंदवाड़ा जिले वासियों को दी है । 32 ग्रामों में 2886 हेक्टेयर भूमि सिंचित करने के लिए 57 करोड की लागत से बनाए जाएंगे। लघु जलाशय एवं स्टापडेम छिंदवाड़ा जिले की सिंचाई को बढ़ाने की दृष्टि से यह स्वीकृति मिलने के बाद छिंदवाड़ा जिले की कांग्रेसियों ने सांसद नकुल नाथ तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का आभार जताया है।

ये भी पढ़ें- खुशखबरी, मोदी सरकार जल्द ही किसानों के खाते में जमा करने वाली है सम…

जिले में रबी फसलों की सिंचाई के लिये पानी की भरपूर उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए जिले के सांसद नकुलनाथ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का ध्यानाकर्षण कराते हुये जिले के 6 विकासखंडों में लघु जलाशय एवं स्टापडेम निर्माण की मांग की थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जल संसाधन विभाग भोपाल के माध्यम से जलाशय व स्टापडेम निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।

ये भी पढ़ें- AAP सांसद भगवंत मान ने सदन में कहा- ‘जिसे मेरा मुंह सूंघना है, वो अ…

सांसद नकुल नाथ ने कहा कि स्वीकृति उपरांत जिले के छिंदवाडा विकासखंड मे 8, मोहखेड़ में 1, अमरवाड़ा में 1, हरई में 1, परासिया में 2 व पांढुर्णा में, 1 लघु जलाशय का निर्माण कराया जायेगा। इन जलाशय व स्टापडेम के निर्माण से कुल 32 ग्रामों में 2886 हेक्टेयर भूमि सिंचित हो सकेगी तथा इनके निर्माण में 53 करोड 47 लाख 50 हजार रु की राशि व्यय होगी। इसके अतिरिक्त हरई नगर में पेयजल समस्या के स्थाई निराकरण के लिए 3 करोड़ 48लाख 60 हजार रु की लागत से हरई जलाशय की उंचाई बढाई जाएगी। जिले के सांसद नकुल नाथ की मांग पर जो स्वीकृतियां मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दी है जिले के कांग्रेसियों ने सांसद नकुल नाथ तथा मुख्यमंत्री कमलनाथ का आभार माना है ।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/FNHDyqysiz4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>