जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के युवाओं को नौकरी देने के लिए बड़ा ऐलान किया है। वहीं दूसरी ओर अब इसे लेकर विपक्षी पार्टी के नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ के बाद अब राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है।
Read More News: कोरोना की मार, इन कर्मचारियों के वेतन भत्तों में 50 फीसदी कटौती, आदेश जारी
तन्खा ने कहा कि झारखंड में शत प्रतिशत आरक्षण के नियम को कोर्ट पहले ही असंवैधानिक बता चुकी है। सभी राज्य आरक्षण संबंधी नियमों में बंधे हुए ऐसे में आप किए वादे को कैसे निभाएंगे। प्रदेश की सरकारी नौकरियों पर स्थानीय युवाओं का हक है लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का भी ध्यान रखना था। अच्छा तो फैसला लेने से पहले संविधान विशेषाज्ञों की राय ले लेते।
मेरा पत्र @ChouhanShivraj जी को :: १०० प्रतिशत नौकरी आरक्षण की घोषणा प्रदेश के हितों को बिना समझे और न्यायालय के फ़ैसलों की विपरीत है:: ऐसी घोषणा जन हित में नहीं : लोगों को गुमराह करती है :: और यह सब कुछ वोट के ख़ातिर। आप ४ टर्म CM है ::आप को इन जटिलताओ का पूर्ण ज्ञान है pic.twitter.com/hQDW1pOFaL
— Vivek Tankha (@VTankha) August 19, 2020
Read More News: सबसे लंबे फ्लाई ओवर के बाद बनाया जाएगा प्रदेश का सबसे लंबा प्लेटफार्म
आगे कहा कि शत प्रतिशत आरक्षण की जगह शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देने की ज़रूरत है। कहा कि उम्मीद है सीएम शिवराज ने उपचुनाव को देखकर युवाओं का ध्यान भटकाने की घोषणा नहीं की होगी।
Read More News: परिवार से बाहर का हो नया अध्यक्ष, यहां किया गया दावा.. देखिए