अपनी मां के निधन पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी अश्रुपूर्ण श्रद्वांजलि, कहा' आपके संस्कार सदैव मेरी शिराओं में जीवित रहेंगे' | On the death of his mother, Health Minister TS Singhdev gave tearful Shradwanjali, saying 'Your values ​​will always live in my veins'

अपनी मां के निधन पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी अश्रुपूर्ण श्रद्वांजलि, कहा’ आपके संस्कार सदैव मेरी शिराओं में जीवित रहेंगे’

अपनी मां के निधन पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी अश्रुपूर्ण श्रद्वांजलि, कहा' आपके संस्कार सदैव मेरी शिराओं में जीवित रहेंगे'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: February 10, 2020 5:06 pm IST

रायपुर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की मां का आज शाम दिल्ली के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है, मां की तबियत ज्यादा बिगड़ जाने की खबर पर मंत्री टीएस सिंहदेव आज दोपहर में ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए। अपनी के निधन पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर गहरा शोक जताया और अपनी मां राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव को अश्रुपूर्ण श्रद्वांजलि दी।

ये भी पढ़ें:श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव का राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार, सीएम भूपेश बघेल ने कहा ‘द…

अपने ट्वीट में उन्होने बहुत ही मार्मिक शब्दोें मे लिखा कि ‘जिनके आंचल से दुनिया को समझना सीखा, जिनके वात्सल्य का मेरा रोम-रोम ऋणी है, आज मेरी वो मां राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंह देव जी मुझसे बहुत दूर चलीं गयीं, आपके संस्कार सदैव मेरी शिराओं में जीवित रहेंगे, अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।’

ये भी पढ़ें: नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों के प्रति सीएम भूपेश बघेल ने जाता…