रायपुर। अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं मध्यप्रदेश के प्रथम मंत्रिमंडल में मंत्री रहे स्व. बिसाहू दास महंत जी की 23 जुलाई 42 वीं पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पुत्र डॉ चरणदास महंत ने उन्हें अपनी ओर से स्मरण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया है। विस अध्यक्ष डॉ महंत ने कहा कि, ईश्वर से यही प्रार्थना है कि, हर जन्म मुझे बिसाहू दास जी की तरह पिता प्राप्त हो।
ये भी पढ़ें: राशन दुकानों में 30 जुलाई तक जमा करना होगा आधार कार्ड, ‘वन नेशन वन राशनकार्ड’ योजना 15 अगस्त से ह…
बता दें की स्व. बिसाहू दास महंत मध्य प्रदेश के लिए एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे। वे राज्य में कांग्रेस द्वारा निर्मित सबसे सफल विधायक थे और उन्होंने बाराद्वार का प्रतिनिधित्व किया, जिन्हें अब निर्वाण क्षेत्रों के लिए क्रमशः एक, दो और तीन शब्दों के लिए नया बाराद्वार, नवागढ़ और चांपा के रूप में जाना जाता है। कृषि के क्षेत्र में सिंचाई के लिए नहरों का ताना-बाना बुनने में स्वर्गीय बिसाहू दास महंत का बड़ा योगदान रहा है, साथ ही कोसा एवं बुनकर व्यवसाय को प्रदेश से लेकर विदेशों तक जो ख्याति प्राप्त है उनमें स्वर्गीय बिसाहू दास महंत का अतुलनीय योगदान रहा है।
ये भी पढ़ें: प्रदेश में आज मिले 747 नए कोरोना मरीज, 14 मरीजों की…
Rule Change From 1st January 2025 : नए साल में…
2 hours agoRashtriya Bal Puraskar 2024 : इस साल देश के 17…
5 hours ago