लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को दिनभर ‘जनता कर्फ्यू’ का असर पूरे देशभर में दिखा। इस बीच शाम को 5 बजते ही लोग एक ओर जहां घर के बाहर निकलकर तालियां और थालियां बजाते डॉक्टर, नर्स, नगर निगम के कर्मचारी, पुलिस को धन्यवाद दिया। वहीं दूसरी ओर डीएम और एसपी ने खुद ही भीड़ इकट्ठा कर शंख और घंटा बजाते हुए नजर आए।
Read More News: कोरोना वायरस: आरबीआई ने अपने कर्म
सोशल मीडिया पर जुलूस की शक्ल में शंक और घंटा बजाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लोगों को घर से नहीं निकलने की अपील की है। बता दें कि इस बीमारी को रोकने के लिए बार-बार कहा जा रहा है कि भीड़ इकट्ठा न होने पाए। लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और मध्य प्रदेश के इंदौर में ही पुलिस के आला अधिकारी ने खुद ही जुलूस की शक्ल में शंख और घंटा बजाते दिखे।
Read More News: PM मोदी की लोगों से अपील, कहा- लॉकडाउन के समय जारी किए गए निर्देशों
@pilibhitpolice खंडन-DM व SP द्वारा जुलूस नहीं निकाला गया। कुछ जनता चूकि बाहर आ गयी थी अतः भावनात्मक जुड़ाव के द्वारा वहाँ से हटाया गया। चूँकि बल प्रयोग व्यावहारिक नहीं था। मात्र एकतरफ़ा खबर से भ्रामक खबर चलायी गयी है। प्रमाण के रूप में मीडिया बाइट संलग्न है @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/NMzVEhnk3A
— pilibhit police (@pilibhitpolice) March 22, 2020
वहीं जब इसे लेकर सवाल उठे तो पीलीभीत पुलिस की ओर ट्विटर हैंडल पर सफाई दी गई। बताया कि यह ‘DM व SP द्वारा जुलूस नहीं निकाला गया। बल्कि कुछ जनता बाहर आ गई थी, अतः भावनात्मक जुड़ाव के द्वारा वहां से हटाया गया। चूँकि बल प्रयोग व्यावहारिक नहीं था. मात्र एकतरफ़ा खबर से भ्रामक खबर चलायी गयी है’।
Read More News: प्रदेश के 33 जिलों में एहतियातन लॉकडाउन, सोशल
मनमोहन सिंह की बहन गोबिंद कौर ने अपने भाई के…
7 hours ago