चीन विवाद पर बीजेपी 2005 के पुराने मामले को 2020 में मुद्दा बना रही, तन्खा ने ट्वीट कर लगाए आरोप | On the China dispute, BJP is making the old case of 2005 an issue in 2020

चीन विवाद पर बीजेपी 2005 के पुराने मामले को 2020 में मुद्दा बना रही, तन्खा ने ट्वीट कर लगाए आरोप

चीन विवाद पर बीजेपी 2005 के पुराने मामले को 2020 में मुद्दा बना रही, तन्खा ने ट्वीट कर लगाए आरोप

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: June 26, 2020 8:22 am IST

जबलपुर, मध्यप्रदेश। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट कर चीन विवाद पर बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

पढ़ें- 190 नए पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले, इस राज्य में संक्रमित जवानों की संख्या…

तन्खा ने ट्वीट कर कहा है कि ‘चीन से लड़ाई में गंभीर है या पहेलियां बुझा रही है बीजेपी? बीजेपी 2005 के पुराने मामले को 2020 में मुद्दा बना रही।

पढ़ें- रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, 12 अगस्त तक रद्द रहेंगी सभी ट्रेनें, या…

वहीं तन्खा ने कांग्रेस पर चीन से मिलीभगत के आरोप को मूर्खता बताया है। इसके साथ ही तन्खा ने सरहद और सैनिकों की सुरक्षा पर ध्यान देने की नसीहत भी दी है।