जबलपुर, मध्यप्रदेश। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट कर चीन विवाद पर बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
पढ़ें- 190 नए पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले, इस राज्य में संक्रमित जवानों की संख्या…
तन्खा ने ट्वीट कर कहा है कि ‘चीन से लड़ाई में गंभीर है या पहेलियां बुझा रही है बीजेपी? बीजेपी 2005 के पुराने मामले को 2020 में मुद्दा बना रही।
BJP serious abt fighting Chinese !! Or a charade :: raking up non issues of congress complicity of 2005 vintage in 2020 :: sounds stupid :: concentrate on protecting our borders :: facing a cunning enemy :: ackdge & apologies for failure of judgment :: and move on ::
— Vivek Tankha (@VTankha) June 26, 2020
पढ़ें- रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, 12 अगस्त तक रद्द रहेंगी सभी ट्रेनें, या…
वहीं तन्खा ने कांग्रेस पर चीन से मिलीभगत के आरोप को मूर्खता बताया है। इसके साथ ही तन्खा ने सरहद और सैनिकों की सुरक्षा पर ध्यान देने की नसीहत भी दी है।