रायपुर: मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल जगदलपुर का नाम कांग्रेस के दिवंगत नेता महेंद्र कर्मा के नाम पर रखे जाने को लेकर भाजपा ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। नाम बदले जाने को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्मुदेव साय, डॉ. रमन और धरमलाल कौशिक ने सवाल उठते हुए कहा हे कि कांग्रेस सरकार आखिर कब तक उधार की राजनीतिक सांसों पर चलेगी?
Read More: महज 999 रुपए में करिए हवाई यात्रा, होली पर घर जाने वालों के लिए शानदार ऑफर, बुकिंग कल से
भाजपा ने कहा है कि दिवंगत बलिराम कश्यप की स्मृति में संचालित मेकॉज का नाम बदलने का इरादा ओछेपन का प्रदर्शन है। प्रदेश सरकार भाजपा शासनकाल की योजनाओं के नाम बदलकर उसे अपनी उपलब्धि बता रही है। प्रदेश सरकार अपने दम पर कोई ठोस काम करने के बजाय कब तक ये काम करेगी। कांग्रेस सरकार आखिर कब तक उधार की राजनीतिक सांसों पर चलेगी?
बता दें कि बस्तर संभाग के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का नाम बदलकर दिवंगत कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा के नाम पर किया गया है। यह पहला मौका नहीं जब मेकॉज का नाम बदला गया हो, चार बार नाम में बदलाव किया जा चुका है। इससे पहले भाजपा सरकार ने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का नाम बदलते हुए अपनी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद स्व. बलीराम कश्यप के नाम पर रखा था।
Read More: लड़की को मुक्का मारने वाले ‘जोमैटो’ डिलीवरी बॉय ने बताई पूरी बात, मामले में आया नया मोड़