पति को देखकर बेड के नीचे छिप गया था आरोपी, महिला ने धमकी देकर रेप का लगाया आरोप | On seeing her husband, the accused was hidden under the bed Woman accused of rape by threatening

पति को देखकर बेड के नीचे छिप गया था आरोपी, महिला ने धमकी देकर रेप का लगाया आरोप

पति को देखकर बेड के नीचे छिप गया था आरोपी, महिला ने धमकी देकर रेप का लगाया आरोप

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: October 20, 2019 8:24 am IST

राजिम। महिला को जान से मारने की धमकी देकर उसके ही घर में घुसकर बार-बार बलात्कार करने वाले आरोपी के विरुद्ध राजिम पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें- किशोरी का स्टेशन से अपहरण, झाड़ियों में मिले कपड़े

ग्राम कौंदकेरा ग्राम निवासी आरोपी सुशांत मंडल पड़ोस की महिला की बेबसी का फायदा उठाकर उसे धमकाते हुए लगातार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहा था।

ये भी पढ़ें- महिला बनकर पाखंड करने की वजाए पुरुषार्थ करें कैलाश विजयवर्गीय, मंत्…

पिछले दिनों आरोपी को महिला के पति ने अपने बेडरूम के नीचे छिपा देख लिया था। इसके बाद महिला ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी का भेद खोल दिया । वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

 
Flowers