भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ 26 जनवरी को इंदौर में ध्वजारोहण करेंगे। शहर में 18 साल बाद ये मौका आया है जब कोई मुख्यमंत्री इंदौर में 26 जनवरी को ध्वज फहराएगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ इसी के साथ जनता को बड़ी सौगातें भी देगें। पहली सौगात के रूप में मुख्यमंत्री सरकारी दस्तावेजों की होम डिलीवरी का शुभारंभ करेंगे। वहीं दूसरी सौगात के रूप में भूमाफियाओं से पीड़ित 700 परिवारों को पट्टे भी मुहैया कराएंगे।
ये भी पढ़ें: चपरासी और कम्प्यूटरऑपरेटर रिश्वत लेते गिरफ्तार, बीआरसी अधिकारी के कहने पर मांगी थी रकम !
दरअसल, वर्ष 2002 में तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इंदौर में गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत की थी। उनके बाद उमा भारती, बाबूलाल गौर और शिवराज सिंह चौहान सीएम रहे, लेकिन इंदौर में ध्वजारोहण करने कभी नहीं आए। मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर भी तिरंगा फहराएंगे। उसके बाद नेहरू स्टेडियम में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में शामिल भी होंगे।
ये भी पढ़ें: गुरुघासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में अब 1 फरवरी को होंगे छात्र संघ च…
इस दौरान मुख्यमंत्री सात सोसाइटी के 700 भूखंड पीड़ितों को प्लाट देंगे। साथ ही प्रदेश में पहली बार पायलट प्रोजेक्ट के तहत 10 से 12 सरकारी विभागों से जुड़े विभिन्न सर्टिफिकेट की होम डेलिवरी की शुरुआत की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा माफियाओं की धोखाधड़ी से पीड़ित परिवार का डेटा तैयार किया जा रहा है। फिलहाल सात सोसाइटी के 700 पीड़ितों को भूखंड पीड़ितों का प्लाट देना तय किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करने प्रत्याशी ले रहे टोटके का सहारा! इस …
वहीं लोक सेवा गारंटी योजना के तहत आवेदन करने संबधित जमीनों के खसरा, सर्वे नंबर, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, यूनिवर्सिटी से मिलने वाली डिग्री, मार्कशीट जैसी सुविधा घर मिलना शुरू हो जाएगी। कलेक्टर लोकेश जाटव ने बताया की मुख्यमंत्री दो बड़ी सौगातें देने जा रहे हैं जिससे आम जनता को फायदा होगा।
ये भी पढ़ें: नहीं मिला PhD में एडमिशन तो छात्र चढ़ गया पानी टंकी पर, शिक्षा मंत…