पीेएम मोदी की अपील पर देश ने पेश की एकता की मिसाल, जला उम्मीदों का दीया, रोशन हुआ देश, शहर और गांव | On PMM Modi's appeal, the country set an example of unity, lit up hopes, lighted the country, city and village

पीेएम मोदी की अपील पर देश ने पेश की एकता की मिसाल, जला उम्मीदों का दीया, रोशन हुआ देश, शहर और गांव

पीेएम मोदी की अपील पर देश ने पेश की एकता की मिसाल, जला उम्मीदों का दीया, रोशन हुआ देश, शहर और गांव

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: April 5, 2020 4:12 pm IST

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को ध्यान में रखते हुए पूरे देश ने रविवार को 9 बजे रात को 9 मिनट तक दिये, टॉर्च, मोमबत्ती और मोबाइल की फ्लैशलाइटें जलाईं।

पढ़ें- देश में इन लैबों में हो रही कोरोना वायरस की जांच, आप कराना चाहते हैं टेस्ट, द…

इससे पहले पीएम ने लोगों को कोरोना वायरस संकट से निपटने में देश के सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन करने के वास्ते रविवार रात दीये जलाने की याद दिलाई थी।

पढ़ें- भारत में पिछले 24 घंटे के भीतर मिले 472 नए कोरोना संक्रमित मरीज, 11…

प्रधानमंत्री ने इस संबंध में लोगों को याद दिलाते हुए ट्वीट किया, ‘‘रात नौ बजे नौ मिनट।’’ मोदी ने शुक्रवार को लोगों से अनुरोध किया था कि वे कोरोना वायरस को हराने में देश के ‘‘सामूहिक संकल्प’’ का प्रदर्शन करने के लिए पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए अपने घरों की लाइटें बंद कर दीए, टॉर्च की रोशनी दिखाई।