राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर 24 को छत्तीसगढ़ को मिलेंगे 12 पुरस्कार, पीएम मोदी वर्चुअल कार्यक्रम में करेंगे सम्मानित | On National Panchayat Day, Chhattisgarh will receive 12 awards on 24th

राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर 24 को छत्तीसगढ़ को मिलेंगे 12 पुरस्कार, पीएम मोदी वर्चुअल कार्यक्रम में करेंगे सम्मानित

राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर 24 को छत्तीसगढ़ को मिलेंगे 12 पुरस्कार, पीएम मोदी वर्चुअल कार्यक्रम में करेंगे सम्मानित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : April 23, 2021/11:39 am IST

रायपुर। राष्ट्रीय पंचायत दिवस के मौके पर नई दिल्ली में 24 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को 12 पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल कार्यक्रम में प्रदेश को ये पुरस्कार प्रदान करेंगे। केन्द्रीय पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र तोमर भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल के प्रस्ताव पर सांसद सोनी बोले- एक तरफ आप केंद्र पर आरोप लगाते हैं, दूसरी तरफ करते हैं डिमांड

यह लगातार दूसरा वर्ष है जब प्रदेश की पंचायतीराज संस्थाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर के 12 पुरस्कारों से नवाजा जाएगा। वर्ष 2020 में भी प्रदेश को ई-पंचायत पुरस्कार और 11 पंचायतीराज संस्थाओं को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया था। उससे पहले 2019 में भी प्रदेश की पंचायतों को 11 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए थे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस से पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में जुडेंगे।

पढ़ें- इतिहास में आज: यूट्यूब पर अपलोड किया गया था पहला वी…

इन पंचायतों को मिलेंगे पुरस्कार

प्रदेश की पंचायतों में आईसीटी (Information & Communication Technology) के इस्तेमाल में बेहतर प्रदर्शन के लिए भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ का चयन ई-पंचायत पुरस्कार के लिए किया गया है। तीन अलग-अलग वर्गों में दिए जाने वाले इस पुरस्कार में छत्तीसगढ़ को प्रथम वर्ग (Category-I) में असम के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

पढ़ें- रेमडेसिविर और अन्य जीवन रक्षक दवाइयों की आपूर्ति के…

वहीं केन्द्रीय पंचायती राज मंत्रालय द्वारा कोंडागांव जिला पंचायत, गरियाबंद और तिल्दा जनपद पंचायत तथा सरगुजा जिले के अंबिकापुर विकासखंड के सरगवां और लुंड्रा विकासखंड के रिरी, बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखंड के माहुद (अ)।

पढ़ें- गैलेक्सी हॉस्पिटल में 5 मरीजों की मौत मामले की जांच…

कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा विकासखंड के महराटोला एवं रायपुर जिले के आरंग विकासखंड के बैहार ग्राम पंचायत का चयन दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के लिए किया गया है। राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार-2021 के अंतर्गत बीजापुर जिले के भोपालपटनम विकासखंड के दूरस्थ वनांचल गोटईगुड़ा ग्राम पंचायत को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार, रायपुर जिले के अभनपुर विकासखंड के नवागांव (ल) को बाल हितैषी ग्राम पंचायत पुरस्कार और आरंग विकासखंड के बैहार को ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार दिया जाएगा।