सीएम से मुलाकात पर रेणू जोगी ने कहा, एक मां और डॉक्टर के नाते सीएम से मिली, पहले बेटी खो चुकी हूं अब बेटा नही खोना चाहती | On meeting CM, Renu Jogi said, met CM as a mother and a doctor

सीएम से मुलाकात पर रेणू जोगी ने कहा, एक मां और डॉक्टर के नाते सीएम से मिली, पहले बेटी खो चुकी हूं अब बेटा नही खोना चाहती

सीएम से मुलाकात पर रेणू जोगी ने कहा, एक मां और डॉक्टर के नाते सीएम से मिली, पहले बेटी खो चुकी हूं अब बेटा नही खोना चाहती

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: September 15, 2019 1:56 pm IST

रायपुर। कोटा विधायक रेणु जोगी ने मुख्यमंत्री से मुलाक़ात कर बेटे अ​मित जोगी के बेहतर स्वास्थय सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात के बाद रेणू जोगी ने कहा कि मै एक मां और डॉक्टर के रूप में मुख्यमंत्री से मुलाकात की है। उन्होने कहा कि सीएम ने मेरी बातों को गंभीरता के साथ सुना है और मुझे उम्मीद है कि अब अमित का इलाज बेहतर होगा।

read more: केंद्रीय जेल में बंद सजायाफ्ता कैदी की मौत, दुष्कर्म के आरोप में हुई थी 10 साल की सजा

रेणू जोगी ने कहा कि जेल जाने की वजह से अमित जोगी की तबियत बिगड़ी है, मैने कुछ साल पहले अपनी बेटी को खोया है अब बेटे को नही खोना चाहती, इसलिए उसके स्वास्थ्य के मुझे चिंता है। उन्होने कहा कि चिंता इस बात की थी कि कहीं गलत दवाइयों के कारण उसके स्वास्थ्य पर बुरा असर न पड़े, इस​लिए एक अच्छे संस्थान में इलाज हो। रेणू जोगी ने कहा कि सीएम ने उन्हे आश्वासन दिया है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/QerjqAcRtkM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>