23 मार्च को सुबह 11 और शाम 7 बजे सायरन बजेगा, जो जहां होगा वहीं रुक कर ले ऐसा संकल्प, सीएम ने की जनता से अपील | On March 23, at 11 in the morning and at 7 in the evening, the siren will ring, which will stop there

23 मार्च को सुबह 11 और शाम 7 बजे सायरन बजेगा, जो जहां होगा वहीं रुक कर ले ऐसा संकल्प, सीएम ने की जनता से अपील

23 मार्च को सुबह 11 और शाम 7 बजे सायरन बजेगा, जो जहां होगा वहीं रुक कर ले ऐसा संकल्प, सीएम ने की जनता से अपील

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: March 22, 2021 3:23 pm IST

भोपाल। कल यानि 23 मार्च को 11 बजे एवं शाम को 7 बजे सायरन बजेगा। सायरन बजते ही मेरी अपील है कि जो जहां है वहीं से मास्क पहनने का संकल्प लें। अगर कोई बिना मास्क के दिखे तो उसे रोकें ताकि वो भी मास्क लगाए। यह बात मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने कही है।

ये भी पढ़ें: 1,300 लड़ाकू वाहन खरीदेगी रक्षा मंत्रालय, महिंद्रा डिफेंस के साथ हुआ अनुबंध

सीएम ने कहा कि कोरोना का संक्रमण फिर से बढ़ रहा है। भोपाल और इंदौर में गति सबसे ज्यादा तेज है। अगर इसी गति से कोरोना फैलता रहा तो हम बड़े संकट में पड़ जाएंगे। मास्क सबके लिए जरूरी है। इसलिए मैं खुद सड़कों पर निकला हूं। अपनी सुरक्षा अपना मास्क अभियान लगातार चलेगा।

ये भी पढ़ें: परिसीमन प्रक्रिया पर राज्य निर्वाचन आयोग से चर्चा करेगी कर्नाटक सरक…

इसके पहले सीएम ने राजधानी भोपाल में बढ़ते हुए कोविड मामलों के मद्देनजर लोगों को जागरूक करते हुए 6 नंबर मार्केट में मास्क वितरित किए। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1,348 नए COVID19 मामले, 754 रिकवरी और 2 मौतें दर्ज़ की गई।

कुल मामले: 2,77,075
कुल रिकवरी: 2,64,575
मृत्यु: 3,908
सक्रिय मामले: 8,592

 
Flowers