रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने 5 जुलाई गुरुपूर्णिमा पर्व पर समस्त गुरुजनों, ऋषिजनों को नमन, प्रणाम कर स्मरण किया। डॉ महंत ने कहा कि, “गु” यानी अंधकार “रू” यानी निरोधक, “गु” शब्द का वास्तविक अर्थ होता है अंधकार और “रु” का मतलब निरोधक अर्थात जो अंधकार को दूर करने ज्ञान का प्रकाश फैलाता है उसे ही गुरु कहा गया है।
ये भी पढ़ें:चारधाम यात्रा की 1 जुलाई से होगी शुरूआत, सिर्फ इन लोगों को मिलेगी अनुमति, देख…
डॉ महंत ने कहा कि, गुरु अपने शिष्यों को हर संकट से बचाने के लिए प्रेरणा देते हैं गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है और इस दिन को वेद व्यास की जयंती के रूप में मनाया जाता है। वेद व्यास लेखक होने के साथ-साथ हिंदू महाकाव्य महाभारत में एक पात्र थे। आषाढ़ मास के दौरान पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा दिवस के रूप में मनाया जाता है, परंपरागत रूप से यह दिन गुरुओं की पूजा का महत्व है। गुरु की कृपा से सब संभव हो जाता है। गुरु के ज्ञान आशीर्वाद से व्यक्ति किसी भी विपरीत परिस्थितियों से बाहर निकल सकता हैं।
ये भी पढ़ें: बाबा महाकाल की सवारी में श्रद्धालु नहीं होंगे शामिल, कोरोना के कारण…
उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ गुरुओं का प्रदेश है बाबा गुरु घासीदास, संत कबीर दास जी जैसे महान गुरुओं की प्रेरणा ही हम सभी का मार्गप्रशस्त करती है एवं उनके विचारों से ही आज छत्तीसगढ़ में प्रेम, मानवता, भाईचारा स्थापित है। मैं अपनी ओर से गुरुपूर्णिमा के अवसर पर सभी गुरुओं एवं सभी समाज के गुरुजनों के श्री चरणों में शीश नवाकर नमन करता हूं।
CG Dhan Kharidi 2024: किसानों के चेहरों पर आज से…
14 hours agoबढ़ सकती है इन राशियों की मुश्किलें, शनि की चाल…
14 hours agoAaj Ka Rashifal : कन्या और वृश्चिक वालों को आज रहना…
14 hours agoआज बैकुंठ चतुर्दशी पर चमकेगा इन राशियों के भाग्य का…
14 hours ago