उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर निकाली भड़ास, कहा- भाजपा के लोग जश्न मना रहे हैं और हमें किसी से मिलने पर भी बैन | Omar Abdullah said BJP displaying its hypocrisy. They can gather & celebrate. The rest of us can’t even meet to discuss what’s happening in J&K.

उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर निकाली भड़ास, कहा- भाजपा के लोग जश्न मना रहे हैं और हमें किसी से मिलने पर भी बैन

उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर निकाली भड़ास, कहा- भाजपा के लोग जश्न मना रहे हैं और हमें किसी से मिलने पर भी बैन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: August 5, 2020 1:34 pm IST

नई दिल्ली: भारत सरकार ने पांच अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 एवं 35ए को खत्म कर दिया था। आज अनुच्छेद 370 को हटाए जाने की पहली वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के भाजपा नेताओं ने जश्न मनाया और मिठाइयां बांटी। वहीं, दूसरी ओर इस पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाली है। पूर्व सीएम अब्‍दुल्‍ला ने कहा कि वे लोग यहां जश्‍न मना रहे हैं, वहीं हमारी मीटिंग भी बैन है।

Read More: छत्तीसगढ़ में अब कलेक्टर तय करेंगे लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाए या नहीं, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने दी जानकारी

उम अब्‍दुल्‍ला ट्वीट कर लिखा है कि बीजेपी अपनी हिपॉक्रसी दिखा रही है। ये लोग इकट्ठा होकर जश्न माना रहे हैं, वहीं जम्मू और कश्मीर में ये चल क्या रहा है इसपर चर्चा करने के लिए एक दूसरे से मिल भी नहीं सकते। बता दें कि कश्मीर में बुधवार को कानून-व्यवस्था में गड़बड़ी की आशंकाओं को देखते हुए मंगलवार से ही कर्फ्यू लगा दिया गया था।

Read More: रैपर बादशाह से इस केस में हो सकती है पूछताछ, क्राइम ब्रांच मुंबई ने उपस्थि​त होने भेजा समन

ज्ञात हो कि भारत सरकार ने पांच अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म कर दिया था। इसके साथ ही सरकार ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बनाने का ऐलान किया था। जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने का मोदी सरकार का फैसला अब भी कश्मीर में विवादास्पद और बहस का मुद्दा बना हुआ है, जहां तमाम लोग इसे जम्मू-कश्मीर के भारत के दखल के तौर पर देखते हैं।

Read More: मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया 500 साल का नेता, कहा- महायज्ञ की आज पूर्णाहुति हुई है..

 
Flowers