रायपुर। राजधानी रायपुर के रजिस्ट्री कार्यालय में सोमवार को भी पहले की 148 संपत्तियों की रजिस्ट्री का काम शुरू नहीं हो पाया। दरअसल 25 जुलाई से सरकार ने संपत्तियों की रजिस्ट्री दर बढ़ा दी है। इसलिए 24 जुलाई को पुराने सौदे की रजिस्ट्री कराने काफी लोग दफ्तर पहुंचे थे। लेकिन सर्वर चालू नहीं होने के कारण 148 लोगों की रजिस्ट्री नहीं हो पाई।
पढ़ें- स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी का ऐलान, पिछले 78 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश
हालांकि राज्य सरकार ने उन लोगों को राहत देते हुए सभी 148 केसों का पंजीयन पुरानी दर पर कराने का फैसला लिया है। इन सभी मामलों का पंजीयन सोमवार से शुरू होना था। लेकिन सर्वर धीरे होने के कारण ये चालू नहीं हो पाया। पुराने मामलों की रजिस्ट्री पुरानी दर पर 3 अगस्त तक करने का फैसला लिया गया है।
पढ़ें-उफान पर शबरी नदी, जिला मुख्यालय से टूटा एक दर्जन से अधिक गांवों का …
इस मामले में रायपुर जिले के उप पंजीयक बी एस नायक का कहना है कि हमने सभी 148 दस्तावेजों का परीक्षण कर उसकी जानकारी महानिरीक्षण कार्यालय को दे दी है।
पढ़ें- मूसलाधार बारिश के बाद नाले में तब्दील हुआ जिला कलेक्ट्रेट, अधिकारिय…
बारिश से सड़कों में भरा पानी, लोग परेशान